फर्जी आधार कार्ड से मतदान करने वाले 34 गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय मतदान 2023 के दौरान फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले 34 अभियुक्त जिसमें 22 महिलाएं एवं 12 पुरूषों को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
निकाय चुनाव मंे फर्जी मतदान रोकने के लिए 17 टीमों का गठन किया गया था। नगर निकाय चुनाव 2023 के मतदान के दौरान थाना क्षेत्र मुबारकपुर के मदरसा याहियाउल उलूम मतदान केन्द्र पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले कुल 21 लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने इस मामले में उजमा शाहिन पुत्री अबरार अहमद निवासिनी पुरासोफी थाना मुबारकपुर, सोवाद परवीन पुत्री अबरार अहमद निवासी पुरासोफी थाना मुबारकपुर, तूबा खातून पुत्री अबरार अहमद निवासिनी पुरा सोफी थाना मुबारकपुर, गुलनाज पत्नी मु.शैफ निवासिनी मुहल्ला कटरा थाना मुबारकपुर, आलिया खातून पत्नी गुलाम शाबिर निवासिनी पुरारानी, सिदरा फातमा पुत्री शकिल अहमद निवासी अलीनगर, सुम्बुल फातिमा पुत्री शकील अहमद निवासिनी अलीनगर, उजमा अन्जुम पुत्री मो.कासिम निवासिनी पुरानी बस्ती, साबिया खातून पुत्री अब्दुल्ला निवासी अलीनगर, मैमुननिशा पत्नी इजहार अहमद निवासिनी पुरानी बस्ती, अर्शी पुत्री अब्दुल किर्व निवासिनी पुरा दुल्हन, शाहिदा खातून पुत्री मोहम्मद अहमद निवासिनी पुरादुल्हन, सानिया पत्नी सादाब निवासिनी ग्राम अमिलो हिन्द नगर, रजिया खातून पुत्री अन्सार अहमद निवासिनी पुरारानी, सारिया सदफ पुत्री अन्सार अहमद निवासिनी पुरासोफी, सरफुद्दीन पुत्र सलाहुद्दीन निवासी गोलवा टोला थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, शफीउज्जमा पुत्र सेराजुद्दीन निवासी इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर, मो.फहीम पुत्र अंसार अहमद निवासी ग्राम पुराखिजिर, मामूर पुत्र फजरूर्रहमान निवासी नेवादा, एलास पुत्र गुलाम रसूल निवासी पुराख्वाजा, एरम पुत्री मुस्ताक निवासी अमिलो हिन्द नगर थाना मुबारकपुर को मतदान केन्द्र मदरसा याहियाउल उलूम मुबारकपुर से गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में थाना बिलरियागंज पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले 6 लोगों के विरूद्ध कुल 3 अभियोग पंजीकृत किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में जोहा पुत्री खुर्शीद निवासी कासिमगंज बिलरियागंज को प्राथमिक पाठशाला एकराम नगर बिलरियागंज पर फर्जी आधार कार्ड से मतदान के दौरान गिरफ़्तार किया गया। अशरफ पुत्र नौशाद निवासी मोहिउद्दीनपुर बिलरियागंज को पंचायत भवन मोहिउद्दीनपुर मतदान केंद्र से गिरफ्तार किया गया। तुबा पुत्री मुमताज निवासी अलाउद्दीनपट्टी बिलरियागंज, नीलोफर पत्नी दानिश निवासी अलाउद्दीनपट्टी, परवीन पत्नी मुमताज निवासी अलाउद्दीनपट्टी, सबा पुत्री मुमताज निवासी अलाउद्दीनपट्टी बिलरियागंज को प्राथमिक पाठशाला अलाउद्दीन पट्टी बिलरियागंज पर फर्जी मतदान करने के दौरान गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार नगर थाना कोतवाली पुलिस ने फहद उस्मानी पुत्र नैय्यर अहमद निवासी कोटकिला, मो. सलीम पुत्र सुल्तान अहमद निवासी फत्तनपुर थाना सरायमीर, आसिफ पुत्र अलीरजा निवासी सरायमीर शिवाला, इमरान पुत्र मो. अमीन निवासी हड़हा बाबा थाना सिधारी को गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में थाना जहानागंज पुलिस ने फरहत आफरीन पुत्री अबूबकर निवासी चकसहदरिया थाना जहानागंज, विजय राजभर पुत्र बेचू राजभर निवासी बरहतिर जगदीशपुर, मनीष कुमार पुत्र इन्द्रजीत राम निवासी बरहतिर जगदीशपुर, को मतदान केन्द्र बरहतिर जगदीशपुर से फर्जी मतदान करने के दौरान गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *