लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार की शाम अचानक मौसम बदलने के साथ तेज गर्जना व बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन में बड़ा फॉल्ट हो गया। इससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और ग्रामीणों को कई घंटों तक अंधेरे में रहना पड़ा।
बिजली विभाग के जेई पंकज कुमार मौर्या और उनकी टीम को जैसे ही सूचना मिली पूरी टीम रात में लगभग दस किलोमीटर तक फाल्ट को खोजती रही, आखि़रकार मेहनत रंग लाई और तीन गांव बड़ागांव, पटवांस तथा रेतवा चंद्रभानपुर में सुधार कार्य शुरू किया गया। खराबी की स्थिति गंभीर होने के बावजूद जेई की तत्परता और विभागीय टीम की मेहनत से कुछ ही घंटों में लाइन दुरुस्त कर दी गई और रात करीब सवा दस बजे बिजली आपूर्ति पुनः चालू हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की कार्यशैली की सराहना की और कहा कि विभाग ने आपात स्थिति में तत्परता दिखाते हुए सराहनीय कार्य किया है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद