29 प्रार्थनापत्र में से 3 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का एसडीएम राजकुमार बैठा की अध्यक्षता मे ंआयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम राजकुमार बैठा ने जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान 29 फरियादी शिकायत लेकर अफसरों के पास पहुंचे इनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 12, पुलिस विभाग 6, विकास विभाग 3, विद्युत विभाग 2, अन्य 6 सहित कुल 29 शिकायतें पेश की गईं। जिसमें 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम ने शेष 26 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंदर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तायुक्त निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार मनोज गिरी, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, विद्युत विभाग के पंकज मौर्या, एडीओ एजी ठेकमा राहुल सिंह, एडीओ एजी लालगंज रजनीश कुमार, एसआई विनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *