ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आयुष्मान भारत योजना के अर्न्तगत एमके राय दीप आदर्श हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर एवं आजाद हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 271 मरीजों का परीक्षण व दवा का वितरण किया गया।
मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एम के राय दीप आदर्श हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भगवानपुर ठेकमा एवं आजाद हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भरथीपुर सरैया पल्हना के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में सिविल लगाकर चिकित्सक डॉक्टर एन के सिन्हा एमएस एवं डॉक्टर असलम अली एमडी फिजिशियन डीप डी एम के द्वारा 61 आयुष्मान लाभार्थियों तथा 210 अन्य प्रकार के मरीजों का शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण ब्लड ईसीजी जांच एवं इलाज किया गया एवं निशुल्क दवा वितरण भी किया गया इस अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर एम के राय एडवोकेट सुनील कुमार चंद्र शेखर गौतम डॉक्टर शिवनाथ एमडी फिजिशियन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एमके राय