रोजगार सृजन हो इसको लेकर लगातार उठाए जा रहे हैं जरूरी कदम
भदोही। जिलास्तरीय निवेश कुम्भ के दूसरे दिन विधायक जाहिद बेग, एसपी अनिल कुमार और सीडीओ यशवंत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। निवेशकों के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा प्लान बनाया है। पांच गांव में अधिग्रहीत की गई 264 बीघा जमीन नए निवेशकों को उपलब्ध कराई जाएगी।
भदोही का होगा बेहतर विकास
भदोही में बेहतर परिवेश हो और निवेशक ज्यादा से ज्यादा निवेश करें, इसके मद्देनजर निवेशकों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने सेज के तहत यूपीसीडा के द्वारा पांच गांव की अधिकृत की गई 264 बीघा जमीन उद्यमियों को उपलब्ध कराई जाएगी। यहां नए निवेशक अपने उद्यम स्थापित कर सकेंगे जिलाधिकारी ने कहा कि नए निवेशकों को और जमीन जरूरत पड़ी तो दी जाएगी। बिजली पानी सड़क सुरक्षा समेत सभी पहलुओं पर सरकार व प्रशासन काम कर रहा है। आपको बता दें कि 264 बीघा जमीन नए निवेश के लिए मिलने से निवेशकों का भी बड़ा लाभ होगा। भदोही से हजारों करोड़ के कालीन विदेशी बाजार में निर्यात की जाती हैं ऐसे में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से भदोही में और ज्यादा से ज्यादा निवेश हो और रोजगार सृजन हो इसको लेकर लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि नए निवेशकों के आने से कई हजार नौकरियों का सृजन होगा। भदोही के कार्पेट मार्ट में आयोजित तीन दिवसीय निवेश कुम्भ के दूसरे दिन बड़ी संख्या में निवेशक और सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।