आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के तत्वावधान में विश्व यूनानी दिवस के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व नीमा अध्यक्ष डा. वीएस सिंह, डा. डीडी सिंह, डा. अजीम अहमद, अध्यक्ष डा. मनीष राय, सचिव डा. विनोद कश्यप, कोषाध्यक्ष डा. मनीष चौबे, डा. फहीम रजा खां, डा. नूर बानो, डा. संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हकीम अज़मल खान के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों को बुके और माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।
डा.अजीम अहमद ने हकीम अजमल खान के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। तत्पश्चात निःशुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत की गई। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डा.डीडी. सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नूर बानो, जनरल फिजिशियन डा. अजीम अहमद और डा. फहीम रजा खां ने कुल 257 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। सभी मरीजों को निःशुल्क दवा भी दी गई। अध्यक्ष डा. मनीष राय ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा से ही समाज के दायित्व के प्रति समर्पित रहता है। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष डा. वीएस सिंह ने किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल