आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हर्रा की चुंगी स्थित राजकीय पालीटेक्निक मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें 255 जोड़ों की शादी विधि विधान पूर्वक करायी गयी।
सामूहिक विवाह का आयोजन हर्राकी चुंगी स्थित राजकीय पालीटेक्निक कालेज के मैदान में किया गया। सामूहिक विवाह को लेकर सफाई कर्मियों द्वारा पूरे मैदान की साफ सफाई की गयी थी। भाजपा जिलाध्यक्ष सदर श्रीकृष्णपाल व लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव इस मौके पर उपस्थित रहे। विवि विधान पूर्वक 255 जोड़ों की शादी करायी गयी। 255 जोड़ों की शादी कराने के लिए 35 पाण्डाल की व्यवस्था की गयी। समाज कल्याण विभाग के आलोक ने बताया कि इस मौके पर प्रत्येक जोड़ों को वर्तन का सेट कपड़े व आभूषण व 35 हजार रुपये का चेक दिया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल