गणतंत्र दिवस पर निकाली गयी 251 मीटर लम्बी तिरंगा यात्रा

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया क्षेत्र के भोराजपुर कला गांव की बाग से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व प्रत्याशी प्रशांत सिंह के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 251 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा में आरपीएस पब्लिक स्कूल नाऊपुर तथा मदर इसरावती कॉन्वेंट स्कूल मदिया पार की बच्चियों ने तिरंगा यात्रा में देश भक्ति मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया। बच्चियों द्वारा भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, विवेकानंद के रूप में रथ पर सवार वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलते हुए झांकियां प्रस्तुत की। तिरंगा यात्रा में लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। सुरक्षा के दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस तैनात रही जिससे सड़क पर आवागमन बाधित न हो। यह तिरंगा यात्रा मदियापार मोड, नगर पंचायत अतरौलिया, केसरी चौक, निरीक्षण भवन, होते हुए मनोज मैरिज हॉल में पहुंची जहां इसका समापन किया गया। डीजे की तेज धुन में देशभक्ति गीतों पर लोग तिरंगा यात्रा में हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए और देश के प्रति अपना जोश और उत्साह दिखाया। प्रशांत सिंह ने कहा कि जनपद समेत अतरौलिया विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली गई है जिसमें लोगों का उत्साह देख कर काफी प्रसन्नता हो रही है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो संविधान में हमें अधिकार मिला था उसका सभी लोग लाभ उठाते हुए तथा सनातन धर्म में सभी जाति धर्म के लोग इसमें हिस्सा लेते हुए इसे पर्व के रूप में मना रहे हैं, और आगे भी इसे मनाते रहेंगे। इस मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष लालगंज पुष्कर मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, अखंड प्रताप सिंह, नीरज तिवारी, अनिल निषाद, धर्मेंद्र निषाद उर्फ राजू, सुनील पांडे, धीरज मिश्रा समेत भारी संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *