फूलपुर आज़मग़ढ़ (सृष्टिमीडिया)। एसटीएफ की टीम ने बृहस्पतिवार को पच्चीस हजार के इनामी अपराधी पूर्व ब्लाक प्रमुख के पुत्र मृगांग यादव उर्फ टाइगर को कोतवाली क्षेत्र के बिलारमऊ-कटार मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम टाइगर को अपने साथ फूलपुर कोतवाली लेकर आई।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एसटीएफ टीम ने फोर्ड इण्डिवर वाहन, 53900 रुपए, दो सेलफोन और रायफल का लाइसेंस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त इन दिनों जेल में बंद फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव का पौत्र है। एसटीएफ के मुताबिक ईनाम घोषित एवं फरार गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी की जानकारी होते ही फूलपुर कोतवाली के बाहर ब्लाक प्रमुख सहित सैकड़ों लोगों का जमावड़ा देर रात तक लगा रहा। इस संबंध में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि वादी मुकदमा सुलहनामा उच्च न्यायालय में दाखिल किया है लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत मेरे पुत्र को गिफ्तार किया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय