आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना जीयनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना रानी की सराय क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना में संलिप्त 25,000 रूपये का ईनामिया, वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उक्त मामले में पूर्व में 15 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं।
बीते 3 जून को नीरज निषाद पुत्र मंगल निषाद निवासी मतौलीपुर थाना सिधारी द्वारा थाना रानी की सराय पर शिकायत किया गया था कि मेरे जनसेवा केन्द्र में कार्य करने वाला कर्मचारी दो जून को उड़ान कम्पनी का पैसा 746430 रूपया बैग में लेकर मोटर साइकिल से आ रहा था कि बेलईसा धर्मकांटा के पीछे कुछ अज्ञात बदमाश बैग को छीन कर भाग गये। इस सम्बन्ध में थाना रानी की सराय पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में जुट गयी थी। विवेचना से अभियुक्त अभिमन्यु यादव उर्फ योगेन्द्र यादव पुत्र सूर्यबली यादव निवासी कपारगढ़ थाना जीयनपुर सहित 17 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने शनिवार को उक्त लूट में वांछित 25 हजार रूपये का ईनामिया अपराधी अभिमन्यु यादव उर्फ योगेन्द्र यादव पुत्र सूर्यबली यादव निवासी कपारगढ़ थाना जीयनपुर को जमीन कपारगढ़ तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार