पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी में 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्ता को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
कंधरापुर थाना में 16 अप्रैल 2021 को आवेदक डाली मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ बिलरियागंज) पता ग्राम गौसपुर (जैनापुर), पोस्ट सेखकला जनपद अम्बेडकर नगर ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय शोधनपट्टी रेखा सिंह द्वारा नियुक्ति के समय प्रस्तुत किये गये शपथ पत्र, प्रमाण पत्र तथा शैक्षिक, प्रशिक्षण सम्बन्धी उपाधियां, जाति प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित संबंधित प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रतियां जांचोपरान्त झूठी व अन्य कारण से त्रुटिपूर्ण पाया गया। जिसके आधार पर रेखा सिंह पुत्री अवधेश कुमार सिंह 443 सिविल लाईन कोतवाली जनपद आजमगढ़ सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय शोधनपट्टी शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वाछिंत, पुरस्कार घोषित 25 हजार की इनामिया अभियुक्ता रेखा सिंह पत्नी स्व.अवनीन्द्र कुमार सिंह निवासी 443 सिविल लाइन नियर कठवा मोड़ थाना कोतवाली जनपद आजमगढ हाल पता पिता स्व.भीष्म सिंह निवासी चुरिया थाना लार जनपद देवरिया को पायलट तिराहा भवरनाथ के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय