फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आमने-सामने दिन दहाड़े हुई पुलिस मुठभेड़ में पचीस हजार का इनामिया अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी फायर करते हुए खेतो की आड़ लेते हुए फरार हो गया। पुलिस ने घायलावस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल अपराधी वाकिफ पुत्र कलाम निवासी नियॉउज फूलपुर पर गोरखपुर, संतकबीर नगर, जौनपुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर सहित जिले में कुल 21 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। देवगांव कोतवाली से इस पर पचीस हजार का इनाम घोषित किया गया था।
फूलपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पचीस हजार का इनामिया अपराधी अपने सहयोगी के साथ सफेद स्कार्पियो गाड़ी से मुड़ियार गांव होते हुए निजामाबाद मार्ग से कहीं जाने वाला है। मुखबिर की बातों पर विश्वास करते हुए भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह दो टीम बनाकर मुड़ियार गांव की तरफ निजामाबाद रोड से आगे बढ़े। वहीं सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह दूसरी टीम मुड़ियार गांव की तरफ से अपराधियों का पीछा करते हुए आगे बढ़ रहे थे। अपराधियों और थाना प्रभारी अनिल सिंह का आमना-सामना मुड़ियार निवासी अब्दुल्लाह के आम के बगीचे के पास हो गया। आगे पीछे दोनों तरफ से पुलिस देख अपराधी अपनी गाड़ी बायें बागीचे में घुमाकर गाड़ी से उतर पुलिस टीम पर तमंचे से फायर करने लगे। पुलिस भी आत्मरक्षार्थ फायर करने लगी। पीछे से आ रही दूसरी टीम के सब इंस्पेक्टर के ऊपर फायर करते हुए एक अपराधी फसलों की आड़ लेता हुआ जहां मौके से फरार हो गया वहीं दूसरा अपराधी वाकिफ पुलिस इंस्पेक्टर की गोली से घायल हो गया जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। घायल बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, तीन खाली खोखा, एक बैरल में भरा जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर इंस्पेक्टर आमिल सिंह हमराहियों सब इंसेक्टर के साथ फरार अपराधी की तलाश करते रहे। मुठभेड़ की सूचना पर थाना सरायमीर, अहिरौला, निजामाबाद सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और फरार अपराधी की तलाश में जुट गयी। लेकिन फरार अपराधी पुलिस पकड़ से अभी दूर है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय