आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शनिवार को हरिऔध कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में निवेशकों को नई पर्यटन नीति तथा नई होम स्टे नीति की जानकारी दी गई। शहर और आसपास के गांव में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है, अब उनका घर भी कमाई का जरिया बन सकता है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संजय सिंह जिला विकास अधिकारी, साहब शरण रावत उपायुक्त उद्योग, डीके राय असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, संजय शर्मा डीसी प्रशासन जीएसटी, नवीन सिंह जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति तथा उत्तर प्रदेश की नई होम स्टे नीति तथा बेड एवं ब्रेक फ़ास्ट नीति पर प्रस्तुतिकरण करते हुए जिला पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति के अंतर्गत नए होटल, ढाबा, वाटर पार्क, रिजॉर्ट और होमस्टे इत्यादि के निर्माण पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 25 फ़ीसदी की सब्सिडी प्रदान की जा रही है तथा नई बेड एंड ब्रेकफास्ट व होमस्टे नीति के अंतर्गत रजिस्टर कराकर कोई भी भवन स्वामी अपने घर के 6 कमरे गेस्ट हाउस के तौर पर संचालित कर सकता है, यह योजना पूर्ण रूप से अव्यवसायिक है। कार्यक्रम में हरिहरपुर घराने के कलाकार अर्पित मिश्रा द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गयी। जयनाथ सिंह तथा सूरज श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे।
डा.सुबोध ने अपने उद्यम जगत की यात्रा में सरकार द्वारा प्राप्त सहायताओं के विषय में बताया। इस नीति की अधिक जानकारी हेतु हरिऔध कला केंद्र स्थित जिला पर्यटन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर अनुराग रूंगटा, रितम अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल, राबिन, गोविंद दूबे, विवेक राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहन मिश्रा ने किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल