बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अचलीपुर गांव में विद्युत उपकेंद्र बूढ़नपुर द्वारा विद्युत बिल भुगतान हेतु कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 25 लोगों ने अपनी विद्युत बिल का भुगतान किया। साथ ही सबसे ज्यादा बकायदार गिरीश राजभर द्वारा 64 हजार रुपए का भुगतान किया गया।
विद्युत विभाग के एसडीओ बृजेश कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप उपभोक्ताओं को आंशिक भुगतान की भी स्कीम चलाई जा रही है जिसमें उपभोक्ता किस्तों में अपने विद्युत बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। सहूलियत के तौर पर मीटर खराब बिल में किसी तरह गड़बड़ी साथ ही किसी भी तरह की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। हमारे यहां प्रत्येक सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस लगाया जाता है जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। उन्होंने बताया कि आंशिक भुगतान के कैंप प्रत्येक गांव में लगा कर उपभोक्ताओं को मोटिवेट कर विद्युत बिल जमा कराई जा रही है। इस मौके पर जेई लाल बहादुर, विकास यादव, संदीप, ओम प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह