आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया मुख्तार अंसारी का सहयोगी फरार हो गया है। शाहजमां उर्फ नैय्यर व उसके भाई कमरुज्जमा की गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना बरदह पर पंजीकृत एक मुकदमें में वांछित चल रहें अभियुक्त शाहजमां उर्फ नैय्यर पुत्र रुस्तम अली निवासी मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह व कमरुज्जमा पुत्र रुस्तम अली निवासी मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह की गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। अभियुक्त शाहजमां उर्फ नैय्यर के विरूद्ध जनपद में दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज है, जो प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया मुख्तार अंसारी का सहयोगी है तथा अपने आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध असलहा रखने जैसे संगीन अपराध कारित करता है। अभियुक्त कमरुज्जमा अपने भाई शाहजमां उर्फ नैय्यर के संरक्षण में लूट जैसा गम्भीर अपराध कारित करता है। रविवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित, फरार अभियुक्त शाहजमां उर्फ नैय्यर पुत्र रुस्तम अली व कमरुज्जमा पुत्र रुस्तम अली निवासीगण मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से प्रत्येक अभियुक्त पर 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार