आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुुरुवार को लोकभवन में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा-2018 के आधार पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश स्तर पर चयनित 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर चयनित 13 अभ्यर्थियों में आठ में दीपक मौर्य, प्रशांत भारती, राज कुमार यादव, प्रदीप सोनकर, श्वेता सोनकर, अनुराग पांडेय, अमन कुमार एवं आलोक कुमार सिंह को लोक भवन में मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। शेष पांच अभ्यर्थी सोनू, संतोष कुमार यादव, गरिमा सिंह, करिश्मा यादव, रविंद्र यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के पद पर चयनित पांच अभ्यर्थी राकेश चौहान, अंकित सिंह, कुमारी दीक्षा यादव, पवन कुमार एवं मुकेश कुमार सहित कुल 10 लोगों को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ परीक्षित खटाना व भाजपा जिलाध्यक्ष सदर श्रीकृष्ण पाल ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, जनप्रतिनिध एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार