निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 लोगों का हुआ परीक्षण

शेयर करे

ठेकमा आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एमके राय दीप आदर्श हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख तक के आयुष्मान कार्ड धारकों का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर 200 लोगों ने अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व ईसीजी चेकअप कराया इसके बाद दवा का वितरण किया गया।

एक अक्टूबर को जहां पूरे भारत में श्रमदान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वहीं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के निर्देश पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित हास्पिटल ठेकमा भगवानपुर एमके राय दीप आदर्श हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के द्वारा बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख तक के आयुष्मान कार्ड धारकों का निःशुल्क इलाज स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मेला का आयोजन किया गया। जहां पर 200 लोगों ने अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व ईसीजी चेक अप कराया इसके बाद दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सोमेश रंजन मिश्रा व एमके राय दीप आदर्श हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र कुमार राय एडवोकेट के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण दवा वितरण किया गया जहां पर डॉ असलम अली एमडी फिजिशियन कार्डियो डाक्टर एके माल्या, राहुल राय, संजय कुमार फार्मासिस्ट, शुभम राय लैब टेक्नीशियन, शंकर प्रजापति, रविंद्र राय, रामजी यादव एनम अर्चना उजाला के द्वारा सभी मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण ईसीजी चेकअप कर दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर एमके राय ने कहा की इस निशुल्कआयुषमान स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य परीक्षण मेला का आयोजन किया गया है मेरे हास्पिटल पर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज एवं जरूरतमंदों को दवा वितरण किया जाता है। इस मौके पर रविन्द्र राय, सूर्यभान राय, अमित राय बब्बू, विधान चन्द राय आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *