दूसरे दिन प्रशिक्षण में 16 मतदान कार्मिक रहे नदारद

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल में समाप्त हुआ। इस दौरान कुल 285 पार्टियों एवं 16 पिंक बूथ की पार्टियों ने प्रतिभाग किया। दूसरे दिन कुल 1204 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें कुल 16 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों में कनक लता पाण्डेय सहायक अध्यापक प्रा.वि. जमुआ हरिराम बिलरियागंज, नीलम यादव सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय बेलागर पल्हनी, संजय कुमार राय सहायक अध्यापक जिला विद्यालय निरीक्षक, दीप्ती सिंह सहायक अध्यापक प्रा.वि. शेरजहापुर पवई, राजन राय सहायक अध्यापक प्रा.वि. बनकटिया अजमतगढ़, आशियाना एजाज कंपोजिट विद्यालय गुलवा गौरी बिलरियागंज, गार्गी सिंह सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय बैठोली सठियांव, राजेश सोनकर परिचारक जिला विद्यालय निरीक्षक, मनोरमा देवी सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय कारीसाथ जहानागंज, अजीत कुमार सहायक अध्यापक मेंजवा फूलपुर, सीमा यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय चकनेवाज पल्हनी, सफाई कर्मी बसंत कुमार, सुभाष चंद्र, रामसेवक, मंगला प्रसाद, संजय कुमार वर्मा चौकीदार बिजौली इंटर कॉलेज ठेकमा अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने व विभागाध्यक्ष को विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *