फ्री मेडिकल कैम्प में 156 लोग हुए लाभवंतित

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के नन्दाव मोड़ स्थित सहारा मल्टीस्पेशलिस्ट एवं ट्रामा सेंटर सरायमीर में रविवार को फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान हृदय एवं गुर्दा रोग स्पेशलिस्ट डा.रेहान बारी ने 156 मरीज़ों की ब्लड, शुगर, फेफड़े, न्यूरो पैथी चेकअप, ईसीजी एवं खून में चिकनाई की जांच करके निःशुलक दवा दी।
डा.रेहान ने हृदय रोग संबंधी समस्याओं के बारे में कहा कि पहले यह ज्यादा उम्र के लोगो में होता था लेकिन अब यह नए उम्र के लोगांे को भी अपना निशाना बना रहा है। हृदय रोग का मुख्य संदर्भ हमारे रोजमर्रा की जीवन शैली से होता है। अगर हम लोग ध्यान नहीं देंगे तो आने वाले समय में हर्ट हॉस्पिटल जाने की जरुरत पड़ सकती है। अगर खराब खान पान, शारीरिक व्यायाम की अनुपस्थिति और तनाव सहित जीवन हो तो इस बीमारी के होने की संभावना बहुत हद तक बढ़ जाती है। छाती में दर्द, सीने में अकड़न, सांस लेने में रोक के रखने में कमी, ज्यादा थकान, तथा चक्कर आना ये सब इस बीमारी के लक्षण हैं। इस अवसर पर डा.इब्राहिम, डा.फहद, इमरान, ज्योति, माज़, विकास, सरवर परवेज़, संदीप आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *