दिल में उफान, 153 ने किया रक्तदान

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय रोडवेज के पास नागा बाबा सरोवर परिसर में शुक्रवार को समाजसेवी विवेक विश्वकर्मा पुटरू की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 153 महादानियों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान ने सुभाष चंद्र बोस और भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है, जो किसी की जान बचाने के साथ समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी देता है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हरिश्चंद श्रीवास्तव ने आयोजन की सराहना किया। एमएलसी रामसूरत राजभर के प्रतिनिधि शेख गुलज़ार आज़मी ने कहा कि यह शिविर समाजसेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। रक्तदान एक नैतिक जिम्मेदारी है। अनुपम बरनवाल, ओम जायसवाल, अभिषेक, किशन सोनी, आदर्श गुप्ता, सुरेश धारिया, कुलदीप सिंह, सत्यम, अनुराग, विशाल, आनंद, सहित कुल 153 लोगों ने रक्तदान किया। महादानियों को आयोजक की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए। संयोजक विवेक विश्वकर्मा सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सौरभ सिंह यादव, विशाल गौड़, साहिल, योगेश, कैलाश आदि मौजूद रहे। संचालन सौरभ ने किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *