अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एआईसीसीईडीएस द्वारा संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक अतरौलिया में सोमवार को इंजीनियर डे के अवसर पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 150 से अधिक छात्रों को तीन लाख रुपये तक के पैकेज पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक, महान शिक्षाविद् एवं समाजसेवी स्व. प्रो.बजरंग त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। निदेशक डॉ.सुबोध कान्त सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष 15 सितंबर को भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस पर अभियंता दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में यह प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई है।
संस्थान की स्थापना वर्ष 2021 में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु पीपीपी मॉडल पर की गई थी। वर्ष 2023 में इसे शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की एआईसीटीई द्वारा प्रदेश का पहला संस्थान बनकर चार सितारा रेटिंग प्राप्त हुई। संस्थान से पास आउट होने से पहले ही छात्रों को टाटा मोटर्स, बजाज, रिलायंस सहित कई बड़ी कंपनियां नियुक्त कर रही हैं।
कार्यक्रम में उन्नत भारत अभियान के तहत पांच चयनित गांवों के लिए जैविक खेती, जल प्रबंधन, ग्रामीण ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार सृजन की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ.कृष्ण मोहन त्रिपाठी, सह निदेशक ज्योति त्रिपाठी, अखिलेश उपाध्याय, संस्थान के सभी एचओडी, संकाय सदस्य, कर्मचारी सहित राजकीय आईटीआई घनघटा, संत कबीर नगर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार एवं अनुदेशक अनुपमा त्रिपाठी भी मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद