आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के सहयोग से रंगमंच के क्षेत्र में अग्रणी संस्था समूहन कला संस्थान द्वारा जनपद एवं आसपास के क्षेत्रों की कला प्रतिभाओं को परिमार्जित, प्रशिक्षित और समृö करने के उद्देश्य से एक पन्द्रह दिवसीय आवासीय कार्यशाला 19 दिसम्बर से एक जनवरी 2024 तक आयोजित हो रही है। आधुनिक एवं भव्यता वाले रंग संसाधनों में पिछड़ा परन्तु रंगमंचीय गतिशीलता में अपनी जीवटता से सक्रिय जनपद का रंगमंच एक और नई उड़ान भरने जा रही है, जो जनपद के रंगमंच में युवा प्रतिभाओं के प्रशिक्षण से नई संभावनाओं को विस्तार देने की तैयारी है।
उक्त जानकारी समूहन कला संस्थान के निदेशक राजकुमार शाह ने देते हुए बताया कि कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक देश के प्रसिö रंगकर्मी और मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक संजय उपाध्याय होंगे, जो राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रतिनिधि प्रशिक्षक होंगे। संजय उपाध्याय केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी के अवार्डी होने के साथ साथ वरिष्ठ निर्देशक भी हैं। कार्यशाला में मूवमेन्ट पर भी विशेष सत्र चलेगा जिसमें छाऊ नृत्य के प्रशिक्षण का संचालन यश उप्रेती करेंगे और माइम पर संस्थान के निदेशक राजकुमार शाह स्वयं प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला अभिनय और उसकी सैöांतिक पद्धतियां, संवाद संप्रेषण तकनीक, स्वर अभ्यास एवं संगीत पक्ष के साथ-साथ रंगमंच के विभिन्न पहलुओं पर केन्द्रित होगी। कार्यशाला जनपद में ग्रामीण परिवेश में पूर्णकालिक एवं आवासीय होगी, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाओं के साथ अन्य जनपदों एवं राज्यों से भी युवा प्रतिभाग कर रहे है। रंगमंच के क्षेत्र में समूहन कला संस्थान का यह प्रयास एक और सुखद कला विस्तार की कड़ी साबित होगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार