आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थाना देवगांव व जीयनपुर में गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 10 वांछित, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 15-15 हजार का नकद पुरस्कार घोषित किया है। उन्होंने बताया कि वाजिद पुत्र एकलाख, एकलाख पुत्र सज्जाद, शाकिब पुत्र एकलाख निवासी कटौली खुर्द थाना देवगांव, सद्दाम पुत्र एकलाख निवासी चिउटही थाना गम्भीरपुर, हैदर अली पुत्र मो.असलम निवासी सदर बाजार थाना कैन्ट जनपद वाराणसी, अब्दुल हकीम पुत्र मो.असलम निवासी सदर बाजार थाना कैन्ट जनपद वाराणसी, नागेन्द्र यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी केशवपुर थाना जीयनपुर, रजनीश यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी मैगापुर थाना मुबारकपुर, राकेश यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी केशवपुर थाना जीयनपुर, राहुल यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी केशवपुर की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित किया गया है।