लकी ड्रा में 143 समानों को किया गया वितरण

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ठेकमा बाजार स्थित श्री हनुमंत आभूषण निर्माता के तत्वाधान में रविवार को क्षेत्र के ग्राहकों के लिए लकी ड्रा आयोजन किया गया। लकी ड्रा में 143 समानों को वितरित किया गया।
आयोजक राजकुमार ने बताया कि क्षेत्र के ग्राहकों के लिए हनुमंत आभूषण भंडार पवनसुत कनक वाटिका श्री हनुमंत वस्त्रालय हनुमत मार्बल पैलेस प्रतिष्ठान ठेकमा द्वारा दस हजार रुपए की खरीद पर एक कूपन दिया गया है लकी ड्रा का आयोजन एक वर्ष से एक वर्ष तक होता है विगत दो वर्ष से आयोजन किया जा रहा है। सहयोगी मनोज सेठ सरोज सेठ हनुमंत सेठ नरेंद्र सेठ समेत आदि लोग रहे लकी ड्रा में क्षेत्रीय खरीदारों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया एतिहात के तौर पर स्थानीय ठेकमा चौकी से पुलिस बल मौजूद रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीएचसी ठेकमा प्रभारी डाक्टर वीरेन्द्र कुमार, डा. बृजभूषण सिंह द्वारा पावन पुत्र हनुमान जी के चित्र पर विधिविधान पूर्वक पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित किया आयोजक राजकुमार सेठ द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । लकी ड्रा में लगभग दस हजार लोगों का कूपन भाग लिया प्रथम पुरस्कार हीरो ग्लैमर बाइक द्वितीय पुरस्कार फीज 05 तृतीय पुरस्कार कुलर 07 चतुर्थ पुरस्कार मिक्सर 30 पांचवा पुरस्कार केतली 50 छठवां पुरस्कार प्रेस 50 क्षेत्रीय ग्राहक लकी ड्रा में शामिल लोगो को वितरित किया । प्रथम पुरस्कार हीरो ग्लैमर बाइक केदलीपुर ठेकमा गांव निवासनी चंद्रकला देवी समेत 143 लोगों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस दौरान महेंद्र कुमार राय, सुनील शास्त्री, भानु सिंह, डा. मधुनाथ प्रजापति, प्रमोद राय अध्यक्ष प्रधान संगठन ठेकमा, शशिकांत राय समेत आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *