हादसे के कारण मातम में बदली शादी की खुशियाँ
झारखंड। धनबाद में आशीर्वाद टावर में कुछ देर पहले भीषण आग लग गई। हादसे में एक बच्ची समेत 14 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 6 शव निकाले जा चुके हैं। कई लोगों के घायल होने की खबर है। आशीर्वाद ट्विन टावर के पीछे वाले बी ब्लॉक में दूसरी मंजिल पर आग लगी है। आग लगने की वजह गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है।
घर में थी शादी, लग गई आग
मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि जिस घर में आग लगी है, उनके घर पर शादी थी। 31 जनवरी को ही सिद्धि विनायक होटल में पार्टी थी, लेकिन आग की वजह से खुशियों भरा घर मातम में डूब गया। अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग एक के बाद दूसरे फ्लैट में फैल रही है। अपार्टमेंट के अधिकतर फ्लैट को खाली करा लिए गए हैं। कई लोग अपार्टमेंट की छत पर जाकर जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं।