आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संविधान शिल्पी, भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती जनपद में धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस दौरान जगह-जगह झांकी निकाल कर कार्यक्रम आयोजित किये गये। लोगों ने उनके चित्र व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, डीआईओएस एवं कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों ने डॉ.भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वा पूर्वक नमन किया।
विधान परिषद सदस्य ने कहा कि देश के सभी लोग उनका और उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अनुसरण कर रहे हैं। आंबेडकर जी की संविधान निर्माण में अहम भूमिका थी। उन्होंने शोषित, कमजोर वर्ग, वंचित, दलित, आर्थिक रूप से कमजोर एवं महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा कार्य किया है और शिक्षा पर विशेष रूप से जोर दिया। आंबेडकर जी का कहना था कि ‘‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो’’। डॉ.बीआर आंबेडकर जी के योगदान को जितना सराहा जाए उतना कम है। जिलाधिकारी ने कहा कि आंबेडकर जी के जीवन से हम सबको कुछ न कुछ अवश्य सीखना चाहिए और प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि भारत निर्माण, संविधान निर्माण में उनका बहुत ही योगदान है।
इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में नेहरू हाल में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनायी गयी। इस मौके पर पूर्व एमएलसी मुख्य मंडल प्रभारी आजमगढ़ वाराणसी दिनेश चन्द्रा, मुख्य अतिथि तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर, पूर्व सांसद डा.बलिराम, हीरा लाल गौतम मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद चौहान व संचालन मुख्य मंडल प्रभारी अरविन्द कुमार ने किया। फैसल अहमद ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बसपा का दामन थामा। इस अवसर पर इन्दू चौधरी, ओमकार शास्त्री, अरूण पाठक, सबीहा अंसारी, अश्वनी कुमार, विजय कुमार, शंकर यादव, गया प्रसाद, रामविलास भाष्कर, चेतई राम, रामजन्म मौर्य, दीपक कुमार, मनोज यादव, राशिद अहमद, केशव भारती, फुरकान खान, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की 405 विभिन्न स्थानों पर मनाया। डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया।
इसी क्रम में कांग्रेस कार्यालय में शहर अध्यक्ष रियाजुल हसन की अध्यक्षता में डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गयी। जहां उनके छाया चित्र पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर बिलाल अहमद बेग, मिर्ज़ा शानेआलम बेग, चन्द्रपाल यादव, रामगणेश प्रजापति, सुरेंद्र सिंह, शीला भारती, पूर्णमासी प्रजापति, दिनेश यादव, हरिओम उपाध्याय, ओमप्रकाश यादव, प्रदीप यादव, श्यामदेव यादव, मुन्नू मौर्य, सीमा भारती, राम प्यारे यादव, आदि उपस्थित रहे।
फूलपुर/संजरपुर प्रतिनिधि के अनुसार फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैलियां निकाली गयी और 72 स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एसडीएम फूलपुर संत रंजन की अध्यक्षता में केक काटा गया तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया। अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ताओं ने बाबा साहब को नमन किया। इस मौके पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह, अधिवक्ता विनोद यादव, संजय यादव, सिकन्दर मौर्य, राम नरायन यादव आदि उपस्थित रहे। छोटे बच्चों में कापी कलम पेंसिल रबर कटर का वितरण एसडीएम संत रंजन, तहसीलदार कमल कुमार और अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। इसी क्रम में खंड विकास कार्यालय में बीडीओ विमला चौधरी की अध्यक्षता में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डा.शशिकान्त की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कप्तानगंज प्रतिनिधि के अनुसार जुलूस वाजिदपुर से चलकर, गाजीपुर, अराव गुलजार, मोलनापुर नत्थनपट्टी होते हुए भवानीपट्टी, दशवन्तपुर, से पुनः वाजिदपुर गांव में खत्म हुआ। मोलनापुर नत्थनपट्टी गांव में दिवाकर मौर्य के नेतृत्व में रैली निकाली गई। लोगों ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। स्थानीय निवासी महेंद्र प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब ने कलम की ताकत पर गरीबों को वे सब अधिकार दिलाया जिससे गरीब आदमी भी अपना विकास कर सके। इस मौके पर श्याम सुंदर, वैभव, सिंगर प्रमोद परवाना, कमलदीप, नीतीश, दिवाकर, वीरेंद्र, जंग बहादुर आदि मौजूद रहे।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत गांगेपुर, मानपुर, श्रीनगर (सियरहा), बसिला आदि गांवों में भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष बिलरियागंज रूद्रप्रकाश राय, मनीष राय, रवि शंकर तिवारी पूर्व जिला महामंत्री भाजपा, लालमन प्रसाद तथा संतोष गुप्ता द्वारा बनकट और गुलऊर गांव में स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर माल्यार्पण किया गया। इसी कड़ी में मंडल उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, अरविंद पाठक तथा सूरज राय ने मुहम्मदपुर गांव में स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कैंडल जलाया। भावा रायपुर पट्टी बंकाराय (दशवतपुर) में युवा दल समिति द्वारा ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर अरविंद कुमार, विनोद चौहान, अर्जुन कुमार, लक्ष्मण कुमार, अभिषेक, बिजुली, संतविजय जायसवार, रवि, अमित, संदीप आदि उपस्थित रहे।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष, स्थानीय नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉ. अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन, उनके संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कुछ स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रैलियों के जरिए लोगों ने सामाजिक समरसता और समानता का संदेश दिया। इस अवसर पर आम लोगों ने संकल्प लिया कि वे डॉ. अम्बेडकर के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में समानता, शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देंगे।
मार्टिनगंज प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षा क्षेत्र मार्टिनगंज और शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के विद्यालयों, डिग्री कालेजों समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों ब्लाक क्षेत्र व ठेकमा ब्लॉक क्षेत्र में राजनीतिक कार्यालय, समाजसेवी संस्थाओं समेत अन्य जगहों पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
माहुल प्रतिनिधि के अनुसार सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण राजभर मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्र के भैसासुर, भैरोपुर दरगा सहित अतरौलिया विधानसभा में आधा दर्जन गांवों में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के आयोजित समारोह में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर एक महान विचारक, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के निर्माता थे। उन्होंने सामाजिक समानता, शिक्षा और मानवाधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया। अंबेडकर जयंती पर उनका योगदान याद करते हुए हमें उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, हरिबदन प्रजापति, कुलदीप राजभर आदि मौजूद रहे।