आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात भदुली स्थित तमसा नदी पुल के पास जिन्नाद बाबा के स्थान से दो लोगों को गिरफ्तार कर चोरी की 13 घटनाओं का राजफाश किया। आरोपितों के पास से दो बाइक व चोरी के कई सामान व नकदी बरामद किए गए। बरामद 47 आभूषणों की कीमत लगभग सात लाख रुपये आंकी गई है। सर्फुद्दीपुर में 17 दिसंबर को भीषण चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से चोरी करने आए आरोपित मोटरसाइकिल से थे, जो घटना के समय फोन से बात करते हुए दिख रहे थे। इसके लिए सर्विलांस सेल की मदद ली गई थी।
शनिवार को एसआइ राजीव कुमार सिंह, उमेश चन्द यादव मय टीम, व प्रभारी स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा भदुली पुल जिन्नाद बाबा के स्थान से रात लगभग 10.50 बजे सुरेन्द्र वाजपेयी निवासी ग्राम हासापुर थाना तहबरपुर व विशाल राजभर ग्राम गौरी थाना अहरौला को गिरफ्तार किया गया।
इनसेट—आरोपितों से इन सामानों को किया गया बरामद
आजमगढ़। आरोपितों के पास से 07 जोड़ी पायल, 03 मीना सफेद धातु, 08 बिछिया सफेद धातु, 01 सफेद सिंहोरा, 04 सिक्का सफेद धातु, 01 सफेद धातु चैन, 02 सफेद धातु अंगूठी, 04 जोड़ी पीली धातु कान की बाली, 01 मंगल सूत्र पीली धातु, 08 अंगूठी पीली धातु, 01 पीली धातु मांगटीका, 01 पीली धातु नथिया, 01 सुईधागा कान, 02 पीली धातु कील, 02 चेन पीली धातु, 01 पीली धातु लाकेट के अलावा
04 लाख 35 सौ रुपये नकदी, एक अदद लोहे का कटर, एक रम्मा, घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गई।
रिपोर्ट-सुबास लाल