संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के सहारा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर नन्दाव मोड़ सरायमीर में रविवार को फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 1260 लोग लाभान्वित हुए।
डॉ.जेके शेख नेत्र सर्जन के नेतृत्व में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया इसमें एक दर्जन डॉक्टरों ने चेकअप किया। फ्री मेडिकल कैंप में 1700 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था लेकिन 1260 लोग ही सम्मिलित हुए। लोगों को फ्री में चेकअप 15 दिन के लिए दवा मुक्त में दी गई। सबसे ज्यादा मरीज आंख से पीड़ित पाए गए। सभी को मुफ्त दवा व चस्मा दिया गया। डॉ.जेके शेख ने बताया कि जो मरीज फ्री मेडिकल कैम्प का पर्चा लेकर आएगा उसका एक महीने तक मुफ्त में चेकअप व दवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित लोगो को देखते हुए फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया ताकि लोग लाभवंतित हो सकें। इस अवसर पर डॉ.मो.फहद, डॉ.फ़राज, एचके सिंह, मो.वजीउर रहमान, परवेज, डॉ.धीरज पाटिल, सोनम पाटिल, एसके गौर, डॉ.नितिमा सिंह आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-राहुल यादव