संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर कोतवाली क्षेत्र के नंदाव बाजार में छित्तेपुर मार्ग पर नंदाव चौक से लगभग छः सौ मीटर पश्चिम लाल पोखरा के पास गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे एक स्कूली बस की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को आग के हवाले कर दिया।
नंदाव (फूलपुर) गांव निवासी राज यादव 12 वर्ष पुत्र शोभई यादव स्थानीय बाजार में दूध देकर साइकिल से अपने घर वापस आ रहा था। पारा गांव की तरफ से इकरा पब्लिक स्कूल मुड़ियार की बस छात्रों को लेकर नंदाव चौक की तरफ जा रही थी। तभी बस की चपेट में आने से राज यादव की कुचल जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बस चालक बस को छोड़कर भाग गया। बस में बैठे छात्र भी उतरकर नंदाव खास गांव में चले गए। जानकारी होने पर आस पास के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच कर बस पर ईट पत्थर चलाकर बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी ने बस में आग लगा दिया जिससे बस धू धू कर जलनें लगी। सूचना पर सरायमीर कोतवाली की पुलिस पंहुच कर आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन बस तब तक पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंचा था लेकिन तब तक उसका काम खत्म हो चुका था। सूचना पर सरायमीर, दीदारगंज, फूलपुर, कोतवाली गंभीरपुर थाने की पुलिस कोतवाली सीओ फूलपुर अनिल वर्मा एसपी ग्रामीण चिराग जैन एसडीएम मार्टीनगंज राजकुमार बैठा मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना के कुछ घंटो बाद एआरटीओ अतुल कुमार यादव व आरआई पवन कुमार सोनकर भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मृतक दो भाई तथा एक बहन में तीसरे नंबर का था। बड़े भाई की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। स्वजनों का रो-रो कर कर बुरा हाल है। गांव में मातम छाया हुआ है।
कोतवाली प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जली हुई बस को थाने पर रखवा दिया गया है और शव को मर्चरी हाउस भेज दिया गया है स्थिति सामान्य है।
रिपोर्ट-राहुल यादव