आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाने की पुलिस और आबकारी टीम ने मंगलवार की शाम नेशनल हाईवे के गोमाडीह कट के पास से गांजा तस्करों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा जो परिवार के साथ चलते थे और अवैध कारोबार के लिए सरकारी वाहनों से सफर करते थे। यही नहीं पुलिस के भय से वह रास्ते में वाहन को बदल देते थे। पकड़े गए 12 तस्करों में आठ महिलाएं भी शामिल हैं। उनके कब्जे से लगभब साढ़े पांच लाख कीमत का 43.270 किलो गांजा, 11 मोबाइल व 6,150 नकदी बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार आबकारी प्रवर्तन प्रथम टीम़ व थाना गंभीरपुर पुलिस को मुखबिर से तस्करों के बारे में सूचना मिली थी कि वाराणसी से रोडवेज बस के माध्यम से गांजा तस्कर गोरखपुर जा रहे थे और पकडे़ जाने के डर से वाराणसी-आजमगढ़ नेशनल हाईवे पर गोमाडीह कट के पास किसी दूसरे साधन का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बसंतलाल व आबकारी प्रवर्तन प्रथम के प्रभारी प्रभु नरायण सिंह ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की।
इनसेट–पुलिस की गिरफ्त में आए यह तस्कर
आजमगढ़। पकड़े गए तस्करों में दीपा निषाद निवासी अवलचकला थाना राजघाट, नीलम निषाद निवासी हड़बड़ बंधा, सबिता निषाद निवासी अमरूद मण्डी चकलौवल, मोनी निषाद ग्राम शेरगढ़, थाना गीडा, मन्नू निगम ग्राम अमरूद मण्डी चकला औवल शिवपुर कालोनी, शनि देवल निषाद निवासी नवरिया बाघा गाड़ा, थाना बेलीपार (गोरखपुर), फूला निषाद निवासी पट्टन चौराहा थाना अहिरौली, पूजा निषाद निवासी खोफा पेरड़ा चौपध थाना एकौना (जिला देवरिया), शनि ग्राम चांदपट्टी थाना रौनापार, आजमगढ़, सोनमती निषाद निवासी अवलचकला थाना राजघाट, गोरखपुर, रिंकू देवी निवासी सिसई थाना कसया जनपद कुशीनगर, अश्वनी निवासी मेहबा थाना राजघाट शामि हैं।
इनसेट–पारिवारिक समूह बनाकर करते थे अवैध कारोबार
आजमगढ़। पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपित गांजा की तस्करी हेतु 3-4 लोगों का पारिवारिक समूह बनाकर गोरखपुर से रायपुर (छत्तीसगढ़) ट्रेन/बस से पहुंचते हैं। वहां से गांजा लेकर अपने-अपने झोले में रखकर ट्रेन/बस के माध्यम से अलग-अलग समूह में रायपुर से वाराणसी आते हैं। वाराणसी कैंट से रोडवेज बस/ट्रेन के माध्यम से गोरखपुर जाकर अपने-अपने घरों पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आस-पास के ग्राहकों को बेचा करते हैं। तस्करी करते समय बीच रास्ते में वाहन को बदल दिया जाता हैं, जिससे पकडे न जाएं।
रिपोर्ट-सुबास लाल