प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 117 लोगों ने किया ब्लड डोनेट

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह का प्रथम आजमगढ़ आगमन पर ग्राम बिजरवा के शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 117 यूनिट ब्लड का डोनेशन किया।
इस अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व संस्था के चेयरमैन डा. अशोक सिंह ने छात्र-छात्राओं की तरफ से एक ज्ञापन भी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा की वर्तमान समय में शिक्षा को आधुनिक बनाने हेतु सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को लैपटाप, टेबलेट, मोबाइल वितरित किया जा रहा है, परन्तु आयुष विधा में छात्र-छात्राओं को भी लैपटाप. टेबलेट. मोबाइल दिलाया जाय। प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया व कहा कि इसे जल्द ही वितरित कराया जायेगा। कार्यक्रम में गोरखपुर शिक्षण प्रकोष्ठ के सह सहसयोजक मनीष सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष पवन देव त्रिपाठी, डा. रामजी सिंह, डीके चौबे, जोमी वर्गीस, अर्पण श्रीवास्तव, श्रीराम, सर्वेश सिंह, संदीप सिंह सोनू आदि भाजपा जन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *