मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लखनऊ स्थित निदेशक एवं बाल सुरक्षा संगठन के निर्देशन में बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम और बंधुआ मजदूरी से मुक्ति दिलाने के अभियान के तहत रविवार को मुबारकपुर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर संयुक्त टीम ने छापेमारी की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में श्रम विभाग और पुलिस की टीम ने मिठाई की दुकानों, ढाबों-रेस्टोरेंट, ऑटो मोबाइल शॉप व गैराजों पर सघन चेकिंग की।
कार्रवाई के दौरान 11 बाल श्रमिक काम करते मिले। बच्चों को परिजनों की सुपुर्दगी में देते हुए सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में उनसे श्रम न कराया जाए। साथ ही संबंधित दुकानदारों व प्रतिष्ठानों के संचालकों को नोटिस जारी कर विधिक कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान दुकानदारों को बालश्रम रोकने से जुड़े पोस्टर चस्पा किए गए और लोगों को 108, 112, 1090, 1930, 1098, 1076, 181 जैसी हेल्पलाइन संख्याओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया। टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन रोहित प्रताप, थाना प्रभारी ए.एच.टी. अभयराज मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रेमशंकर मिश्र, भाईलाल सोनकर, कांस्टेबल सुप्रिया पाल, विनोद कुमार सहित श्रम विभाग व पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव