कन्या पूजन में शामिल हुई 11 मुस्लिम कन्याएं

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्री बालाजी ट्रस्ट सेवा समिति के तत्वाधान में सेमरा रसीदगंज स्थित सिद्धेश्वर धाम में 121 कन्याओं का पूजन किया गया। खास बात यह रही कि इसमें 11 मुस्लिम कन्याओं ने भी प्रसाद ग्रहण कर समाज को एकसूत्र में बांधने का संदेश दिया।
उक्त कार्यक्रम जौनपुर शीतला धाम चौकिया के महंत विनय त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया। मंदिर के प्रबंधक प्रदीप मद्धेशिया एवं पुजारी सोनू मद्धेशिया द्वारा स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर महाराज जी का सम्मान किया गया। महंत विनय त्रिपाठी ने बताया कि कन्या देवी स्वरूप होती हैं और कन्याओं की पूजन से जीवन के सारे कष्ट एवं विकार समाप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि केवल नवरात्रि ही नहीं बल्कि नारी पूजन से ही समाज में खुशहाली आयेगी। समिति के संस्थापक भजन गायक राडौर उमेश दास जी ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की सोच करने वाले सनातनी नवरात्रि पर घर-घर कन्या पूजते आये हैं ऐसे में हमारे द्वारा सामूहिक रूप से 121 कन्याओं का पूजन किया गया। मुस्लिम कन्याओं में आयत, सारा, अलीषा, फातिमा, शगुफ्ता, रोजी फातमा, शिया आदि शामिल रहीं। अंत में संरक्षक जनार्दन सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *