मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 13.01.2025 को आवेदक शाहिद अख्तर पुत्र जावेद आलम निवासी मोहल्ला पुरानी बस्ती थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के द्वारा रूपये डबल किये जाने के नाम पर रूपये 22,217 का हुए साइबर फ्राड के सम्बन्ध मे 1930 टोल फ्री नम्बर के माध्यम से साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया गया था।
आवेदक शाहिद अख्तर पुत्र जावेद आलम निवासी मोहल्ला पुरानी बस्ती थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के फ्राड हुए रूपये कुल 22,217 के सम्बन्ध मे एनसीआरपी पोर्टल व साइबर सेल की मदद से फ्रॉडस्टर खाता धारक कोटा देवेन्द्र पुत्र कोटा ज्ञानेश्वर निवासी पदमशालीपुरम मधुबन कालोनी काटेडन रंगारेडी तेलंगाना हैदराबाद के खाता में होल्ड कराया गया। तत्पश्चा न्यायालय द्वारा प्राप्त आदेश के अनुपालन में 22.07.2025 को आवेदक शाहिद अख्तर उपरोक्त के बैंक खाते मे फ्राड हुआ कुल 22,217 रूपया वापस कराया गया।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव