बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जाना देवारा क्षेत्र का हाल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बेसिक शिक्षा अधिकारी आज़मगढ़ राजीव पाठक गुरुवार को औचक निरीक्षण करने एवं घाघरा नदी के निकट (देवारा में) स्थित स्कूलों का हाल जानने महाराजगंज निकले। यहा उन स्कूलों का हाल देखा जहां घाघरा नदी के जल स्तर बढ़ने से स्कूल का पठन-पाठन प्रभावित हो जाता है। घाघरा नदी के बांध के उत्तरी क्षेत्र में स्थित विद्यालयों जैसे प्राथमिक विद्यालय हथियागढ़, प्राथमिक विद्यालय पुड़ही, रसूलपुर भैया, प्राथमिक विद्यालय प्रगास सिंह, इब्राहिमपुर का जायजा लेने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय तिवारी के साथ निकले थे किंतु रास्ते पानी कीचड़ से खराब हो गये थे जिस पर गाड़ी न जा पाने के कारण सभी विद्यालयों पर पहुंच नहीं सके। प्राथमिक विद्यालय नौबरार देवारा जदीद द्वितीय में कुल 52 नामांकन के सापेक्ष 48 बच्चे उपस्थित पाये गये।
इसके पूर्व महराजगंज के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल नेवादा एवं कंपोजिट स्कूल नेवादा का निरीक्षण किया जहां रंगाई-पुताई का अभाव मिला, सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार द्वारा अपनी कक्षा के बच्चों को न ही गृह कार्य दिया जाता है और न ही विगत कई दिनों से कॉपी चेक की हुई पायी गयी। कमरों में पंखे न होने पर हेड टीचर सुरेंद्र यादव को फटकार लगाते हुए शीघ्र कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।
इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुम्हवट का निरीक्षण किया जहां शिक्षा व्यवस्था अव्यवस्था के कारण बेपटरी पर नज़र आयी। नामांकन 50 के सापेक्ष 28 बच्चे पाये गये। यहा न ही समय सारणी के अनुसार शिक्षण कार्य हो रहा था और न ही रंगाई-पुताई व अन्य किसी प्रकार का भौतिक वातावरण सही पाया गया। प्रधानाध्यापिका सुशीला देवी द्वारा विद्यालय के शैक्षिक कार्याे में रुचि नहीं ली जा रही है। सहायक अध्यापक सिद्धार्थ शंकर पांडेय को समय सारणी की कोई जानकारी नहीं थी इंग्लिश की घंटी में दूसरा विषय लेकर कक्ष में बैठे थे। इन्हें पाठ्यक्रम के मासिक विभाजन की कोई जानकारी नहीं थी। इनसे शिक्षक डायरी मांगने पर आना-कानी करने लगे। न ही होम वर्क दिए थे और न ही कभी कॉपी चेक करते हैं। इससे साफ़ झलकता है कि यहां के स्टाफ को शिक्षण कार्य में रुचि नहीं है। इस पर नोटिस जारी करते हुए ज़वाब मांगा गया है।
इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय महाराजगंज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज एवं ब्लॉक संसाधन केंद्र महराजगंज का निरीक्षण किया जहां पर सब कुछ संतोषजनक पाया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *