प्रत्येक जनपद में विकास की गति हुई तेज-दानिश

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ से अधिक लागत की 14,000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, दानिश आजाद अंसारी, सांसद दिनेश लाल यादव, मण्डलायुक्त मनीष चौहान एवं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की उपस्थिति में हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में देखा गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि आज जो जीबीसी हुई है, उसमें केवल आजमगढ़ की लगभग 850 करोड़ से अधिक की जीबीसी की सहभागिता है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले विकास की गति कुछ ही जनपदों तक सीमित थी, लेकिन उसके बाद देश के साथ ही यूपी के हर जनपद में विकास की गति तेज हुई है और 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में विकास की गति और तेज हुई है, साथ ही उ0प्र0 में अपराध भी कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की निवेशक आज उत्तर प्रदेश के साथ ही आजमगढ़ में निवेश कर रहे हैं, इससे जनपद के हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए यहां यूनिवर्सिटी बन रही है। आगे जनपद में और भी निवेश के साथ ही विकास के रास्ते भी प्रशस्त होंगे। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री विकास के क्षेत्र में बहुत ही तेज गति से कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि जनता इसीलिए किसी नेता को अपना सरकार चुनती है कि वह आम जनता के हित में कार्य करे और हमारी सरकार इसी जिम्मेदारी को पूरा कर रही है।
सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव ने कहा कि निवेशकों को हर प्रकार की सहायता दी जाएगी। जिस तरह पूरी दुनिया ने देख रही है कि भारत कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, यह अपने आप में बहुत ही गौरव का झण है। समस्त निवेशकों से अपील है कि जनपद में अधिक से अधिक निवेश करें, आपको सुरक्षा की पूरी गारंटी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हमारी और जिला प्रशासन दोनो की भी जिम्मेदारी है कि निवेशकों को पूरी तरह से सहायता दें, जिससे निवेशक बिना भय के जनपद आजमगढ़ में निवेश कर सकें।
इस अवसर पर मंत्री, सांसद, मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से निवेशको को प्रतिकात्मक रूप से अंगवस्त्र एवं मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही साची उपाध्याय, मरियम फरहीन, मोनिका जैन, सुषमा भारती को टेलर टूलकिट, विकास विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार मौर्य, विनय कुमार सिंह को ब्लैकस्मिथ टूलकिट एवं चन्द्रकला यादव, संजीव, वैशाली यादव को बार्बर टूलकिट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंडल आयुक्त मनीष चौहान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल संयुक्त आयोग उद्योग रंजन चतुर्वेदी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *